मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल से अतिक्रमण हटाने पर थाने में झूठी शिकायत - False complaint in police station

नीमच आदर्श ग्रामीण पटेल संघ ने झूठी शिकायत दर्ज कराने व फर्जी दस्तावेज प्रमाण पत्र की जांच करने के लिए कलेक्टर प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया.

False complaint in police station for removal of encroachment from school in Neemuch
थाने में झूठी शिकायत

By

Published : Feb 18, 2021, 11:45 PM IST

नीमच। आदर्श ग्रामीण पटेल संघ ने कलेक्टर कार्यालय में अतिक्रमण हटाने पर अजाक थाने में झूठी शिकायत दर्ज कराने व फर्जी दस्तावेज प्रमाण पत्र की जांच करने के लिए कलेक्टर प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया.

ज्ञापन में कहा गया कि 16 फरवरी को स्कूल में सफाई का कार्य किया जा रहा था, जिसमें सफाई कार्य करते समय पंच के साथ ग्राम पटवारी भी मौजूद थे. गांव में शासकीय स्कूल परिसर में शिव लाल ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था, जिसे पटवारी मौके से हटाने और पंचनामा बनाने पहुंचा था.

झूठी शिकायत के विरोध में कर्मचारी महासंघ ने SDM को सौंपा ज्ञापन

झूठी शिकायत थाने में दर्ज कराने का आरोप

बाबूलाल पिता रामचंद्र पटेल भी मौके पर पहुंचा तो उक्त व्यक्ति शिवलाल मीणा द्वारा झूठी रिपोर्ट अजाक थाने में करवाई गई और यह रिपोर्ट करता व्यक्ति मीणा है जो कि पिछड़ा वर्ग में आता है उसके द्वारा अजाक थाने में ड्यूटी रिपोर्ट करवाई गई है, जबकि उसका अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से कोई संबंध नहीं है. शासन के नियमों का गलत उपयोग करते हुए उक्त व्यक्ति फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर कई बार चुनाव भी जीता है. उसके जाति प्रमाण पत्र की जांच कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details