नीमच। नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने 1 लाख 57 हजार रुपये कीमत के नोट के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पालस से फोटोकापी मशीन और कटर जब्त किया है. फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है आगे और भी खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है.
नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लाखों के नकली नोट सहित तीन गिरफ्तार - Neench news
नीमच में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने 1 लाख 57 हजार रुपये कीमत के नोट के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जिले में चल रहे नकली नोट के कारोबार की खबर लगने पर पुलिस अधीक्षक ने इसका खुलासा करने के लिए टीम बनाई, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए ढाबे पर नकली नोट चलाने की कोशिश करने के दौरान युसुफ पठान नाम के संदिग्ध को पकड़ा, जिसके बाद उससे पूछताछ में दो अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी मिली.
गिरफ्तार तीनों ही आरोपी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं. पूछताछ में उन्होंने अब तक 2000, 500, 200 और 100 रुपये के करीब 4 लाख रुपये कीमत के नोटों को खपाना कुबूला. साथ ही उन्होंने बताया की वो ये काम दिसंबर 2019 से से कर रहे हैं.