नीमच। लॉकडाउन के बीच जिले के कई गांवों में कच्ची जहरीली शराब बनाने की शिकायतें आबकारी विभाग को मिल रही थी, जिसके बाद आबकारी विभाग ने एक टीम गठित कर जिले के कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की. जहां आबकारी विभाग ने बड़ी संख्या में महुआ लहान जब्त किया है और उसे नष्ट कराया गया है और इसके साथ ही आबकारी विभाग की टीम ने एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है.
बता दें की आबकारी विभाग ने महिला को हाथभट्टी से शराब बेचते रंगे हाथ पकड़ा है. जिसके बाद प्रशासन की कार्रवाई से जानलेवा कच्ची शराब बेचने और बनाने वालों में हडकंप मचा हुआ है. जिले में हाथभट्टी से शराब बनाने की शिकायत लगातार मिल रही थी, जिसके बाद प्रशासन की सख्ती के बाद भी कई जगह अवैध शराब बनाई जा रही हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने धरपकड़ अभियान शुरू किया. जहां आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. इस अभियान के तहत गांव चड़ौली के साथ आसपास के गांवों में दबिश दी और भारी मात्रा में महुआ लहान नष्ट कराया गया.