नीमच। जिले के मनासा सहित पूरे मध्यप्रदेश में कृषि उपज मंडी के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले पांच दिनों से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं. जब इस मामले में कृषि उपज मंडी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि केंद्र शासन ने मंडियों में माडल एक्ट लागू किया है.
नीमच: अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कृषि उपज मंडी के कर्मचारी - Agricultural Produce Market Neemuch
मनासा सहित प्रदेश के कृषि उपज मंडी के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले पांच दिनों से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं.
मांगो को लेकर कृषि उपज मंडी के कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर
अगर मंडी टैक्स में नुकसान हुआ तो उन्हें भी वेतन नही मिलेगा उनकी मांग है कि विपणन संचनालय में विलय किया जाए, साथ ही उन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए ताकि वेतन भत्ता सुरक्षित रहे.