मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच: स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार - Manasa police station area

नीमच स्थित शासकीय स्कूल में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस द्वारा धर दबोचा गया है, जहां एक-एक करके कुल 8 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर चोरी का सारा माल जब्त कर लिया गया है.

eight accused arrested in theft case
चोरी के मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 25, 2020, 9:52 PM IST

नीमच। जिले में स्थित शासकीय स्कूल से चोरी का मामला सामने आया है, जहां चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने लाखों रुपये का सामान चुरा लिया. इसके 2 दिनों बाद ही कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क मार्ग पर अज्ञात आरोपियों द्वारा रात के समय में लोगों के साथ लूटपात की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई, जिसके बाद 12 वर्षीय नाबालिग आरोपी को पकड़ा गया.

इस कार्रवाई में पुलिस ने पूछताछ कर 4 आरोपियों को एक-एक करके पकड़ कर पूरा मामला मनासा थाना क्षेत्र को सौंप दिया. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की, जिसमें कई बड़ी चोरियों का खुलासा हुआ.

अब पुलिस ने कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की 7 मोटरसाइकिल जब्त कर ली हैं, जिसमें से 2 आरोपी नाबालिग हैं. इस पूरी कार्रवाई को लेकर मनासा एसडीओपी संजीव मूले ने बताया कि विगत दिनों रात के समय शासकीय स्कूल से अज्ञात चोर स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, एलसीडी, कम्प्यूटर, क्रिकेट किट, रेडियो, बाल्टी, पंखे सहित अन्य खेल सामग्री चुराकर रफूचक्कर हो गए थे, जिसे जब्त कर लिया गया है. वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर पूछताछ की जा रही है.

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी केएल दांगी, आरसी खण्डेलवाल, रंजीत डामोर, विपीन मसीह, दुर्गाशंकर, श्याम सिंह देवड़ा, देवेन्द्र सिंह चौहान, देवेन्द्र सिंह गुर्जर, अनिल राठौर, प्रदिप तिवारी, तेज सिंह, घनश्याम माली और राकेश मीणा का योगदान रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details