नीमच।कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते किए गए लॉकडाउन का प्रभाव मंदिरों पर भी पड़ा है. जिसके चलते प्रसिद्ध मंदिर भादवामाता में भक्त नहीं आ रहे हैं. जिससे मंदिर में दिए जलाने के लिए भी पैसा नहीं आ रहा है. मदिर के पुजारी का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते भक्त मंदिर में नहीं आ रहे हैं. जिससे मंदिर में पूजा-पाठ के लिए आवश्यक साधनों की कमी हो गई है. बावजूद इसके मंदिर प्रबंधक तीन दिन से गायब हैं. ऐसे में जेब से 600 रुपये रोज कहां से लाएं. जिससे माता का पूजन हो सके.
भादवामाता मंदिर में दिखा कोरोना का असर, पूजा करने के लिए नहीं हैं पैसे
लॉकडाउन की वजह से प्रसिद्ध मंदिर भादवामाता को बंद कर दिया गया है. जिससे लोग मंदिर में नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते मंदिर में पैसे का स्त्रोत बंद हो गया. वहीं पुजारी का आरोप है कि मंदिर प्रबंधक तीन दिन से गायब है, जिससे माता की विधिवत पूजा नहीं हो पा रही है.
भादवामाता मंदिर में दिखा कोरोना का असर
दरअसल, भावदामाता मंदिर में नवरात्रि के दौरान बड़ा मेला लगता है. जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं. लेकिन लॉकडाउन के चलते मंदिर को सील कर दिया गया है. जिससे लोगों का मंदिर में प्रवेश पूरी तरह से बंद है. जिसके चलते पैसे का स्त्रोत भी बंद हो गया है. ऐसे में मंदिर प्रबंधक के गायब हो जाने से माता के विधिवत पूजन में समस्या हो रही है.