नीमच।मनासा क्षेत्र में शादी की शहनाईयां नहीं बजेगी. अन्य सामाजिक कार्यक्रमों की अनुमतियां भी निरस्त कर दी गई. एसडीएम ने इसके लिए आदेश जारी किया है.
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शादियों की परमिशन की गई कैंसल
शादी समारोह के लिए दी गई अनुमतियों को निरस्त किया गया है. यह आदेश मनासा एसडीएम मनीष कुमार जैन ने जारी किया है. जानकारी के अनुसार एसडीएम जैन ने आदेश जारी करते हुए बताया कि मनासा उपखंड में कोरोना संक्रमण का अधिक फैलाव और उसके परिणाम घातक होते नजर आ रहे हैं.
बिना अनुमति शादी करना पड़ा महंगा, दूल्हा-दुल्हन पर एफआईआर दर्ज
एसडीएम ने दिया आदेश
आदेश के अनुसार जनस्वास्थ्य को देखते हुए कार्यालय ने सभी प्रकार की वैवाहिक, अन्य सामाजिक कार्यक्रमों की अनुमति को सो से आगामी आदेश तक निरस्त कर दिया है. साथ ही सोमवार से आगामी आदेश तक किसी भी प्रकार के सामाजिक, वैवाहिक कार्यक्रम मनासा क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेंगे. मामले को लेकर मनासा एसडीएम मनीष कुमार जैन से चर्चा की गई. तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर चोरी छिपे शादी समारोह जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था. जिसके कारण आगामी आदेश तक सभी शादियां और अन्य सामाजिक कार्यक्रम निरस्त किए गए हैं.