नीमच। भारत युवाओं का देश है. देश का आज और कल युवाओं के हाथ में हैं. जिले के मनासा में कुछ युवाओं ने सेनिटाइजर मशीन बनाकर पुलिस थाने को दान की है. कोरोना से लड़ने में देश का हर वर्ग मदद करने में लगा हुआ है. मनासा में पंकज पाटीदार और उनके पांच दोस्तों ने मिलकर सेनिटाइजर मशीन बनाकर दान की है.
नीमच : दोस्तों ने मिलकर बनाई सेनिटाइजर मशीन, पुलिस थाने में किया दान - Police personnel
नीमच के मनासा में कुछ दोस्तों ने मिलकर एक सेनिटाइजर मशीन बनाई है. मशीन को दानकर पुलिस थाने में लगाया गया है.
सिनेटाइजर मशीन की दान
पंकज पाटीदार ने कहा कि मशीन बनाने में 3 दिन लगे और इसकी लागत कुल करीब 11 हजार आई हैं. पुलिस, NCC और आर्मी के कुछ रिटायर्ड जवान भी लोगों की सेवा में तैनात हैं. पुलिस जवानों की सुरक्षा को देखते हुए यह मशीन थाने में लगाई गई है.