मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

10000 रुपये घूस लेते जिला अभियोजन अधिकारी गिरफ्तार, केस की सुनवाई के लिए 25000 की थी डिमांड - DPO office Neemuch

जिला अभियोजन अधिकारी आरआर चौधरी को लोकायुक्त टीम ने 10000 रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

10000 रुपये घूस लेते जिला अभियोजन अधिकारी गिरफ्तार

By

Published : Aug 21, 2019, 9:36 PM IST

नीमच। जिला अभियोजन अधिकारी आरआर चौधरी को लोकायुक्त टीम ने 10000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है, चौधरी ने राजेन्द्र गोलिया से 25000 रुपए की डिमांड की थी. जिसकी पहली किश्त के रूप में पीड़ित 10000 रुपए घूस दे रहा था, इसी दौरान लोकायुक्त टीम ने उन्हें दबोच लिया.

10000 रुपये घूस लेते जिला अभियोजन अधिकारी गिरफ्तार
पीड़ित राजेन्द्र गोलिया ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मिश्रा से शिकायत की थी कि अभियोजन अधिकारी केस की पैरवी सुचारू रुप से चलाने और जल्द सुनवाई पूरी करने की एवज में 25000 रुपए की डिमांड कर रहे हैं, जिसे किश्तों में देने की मंजूरी भी दे दी है और पहली किश्त के रूप में 10000 रुपये देना तय हुआ है.


आवेदक राजेन्द्र गोलिया की शिकायत पर बसंत श्रीवास्तव निरीक्षक लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जिला अभियोजन अधिकारी को घूस लेते हुए रंगेहाथ उन्हीं के कार्यालय से गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details