नीमच। बाजारों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाने के लिए शासन स्तर पर दलों का गठन किया जाएगा. साथ ही चाय, नाश्ता, पान मसाला जैसे छोटे दुकानदारों को रोजगार उपलब्ध कराने के सुझाव पर चर्चा हुई. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित की गई. बैठक में चर्चा के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने पर जोर देने की बात कही. साथ ही उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए शासन स्तर पर दस्ते अथवा दलों का गठन किया जाए.
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की हुई बैठक बैठक में कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार सहित समूह के सदस्यगण उपस्थित रहे.
बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि ठेला धारकों, पथ विक्रताओं को लागू की गई येाजनाओं का लाभ मिले, साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि सालों से हाथ ठेला और पथ विक्रय करने वाले पात्र लोग योजना से वंचित न रहें. जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए जिले और विशेषकर जावद के किसानों के लिए खाद, बीज की उपलब्धता करवाई जाए. उन्होंने कहा कि आठ से दस दिन और जावद में लॉकडाउन रखना चाहिए. जावद में भी हम सकारात्मकता की ओर बढ़ रहे हैं. नगरीय क्षेत्रों में बारिश से पहले नालियों की साफ-सफाई करवाई जाए. ताकि जल निकासी हो सके.
नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर धार्मिक संस्थान के पदाधिकारी, श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक करें. उन्होंने चाय, पान मसाला जैसे छोटे दुकानदारों को भी रोजगार उपलब्ध करवाने का सुझाव दिया है. मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू ने कहा कि जब हम बाजार खोलने की स्थिति में आए हैं तो अब चाय, पान ठैले जैसे छोटे दुकानदारों के रोजगार के बारे भी सोचना चाहिए. दुकानों पर बैठने की व्यवस्था नहीं की जाए. जिन होटलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. उनका निरीक्षण कर मेंटेंनेस की व्यवस्था की जाए.