मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंजीनियर पर जानलेवा हमले का मामला, जिला एसोसिएशन ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन - neemuch police

उपयंत्री इंजीनियर कमलेश तिवारी और टाईम कीपर पतिराम भगत पर ठेकेदार द्वारा जानलेवा हमला किया गया था, मामले को लेकर जिला इंजीनियर्स एसोसिएशन पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा है, साथ ही आरोपी ठेकेदार के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

district-engineers-association-submitted-memorandum-to-cm
जिला इंजीनियर्स एसोसिएशन ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 21, 2020, 4:55 PM IST

नीमच।कटनी में उपयंत्री इंजीनियर कमलेश तिवारी एवं टाईम कीपर पतिराम भगत के साथ ठेकेदार द्वारा जानलेवा हमला किया था, मामले को लेकर जिला इंजीनियर्स एसोसिएशन पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा है, साथ ही आरोपी ठेकेदार के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

जिला इंजीनियर्स एसोसिएशन ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

आपको बता दें कि घटना की नीमच जिला इंजीनियर एसोसिएशन ने निंदा की है, साथ ही हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में बताया कि अनुविभागीय अधिकारी भूपेन्द्र सिंह लोधी लोक निर्माण विभाग उपसंभाग बरही संभाग कटनी में पदस्थ हैं. वह 18 जुलाई दोपहर अपने अधीनस्थ कमलेश तिवारी उपयंत्री एवं टाईम कीपर पतिराम भगत के साथ सिंघनपुरा से शारदा मंदिर तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करने गए थे. उनके द्वारा सड़क निर्माण गुणवत्ता की जांच की गई. निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन तथा मानक के अनुसार नहीं पाया गया. जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी ने कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए थे. इस बात पर देवेन्द्र उर्फ बुलबुल निवासी निगोंद तथा उनके साथी अभिनय उर्फ भोलीसिंह निवासी धोराहा थाना ने अश्लील गाली-गलौच की और लात घुसों व सब्बल से जानलेवा हमला कर मारपीट की, जिसमें इंजीनियर के हाथ की हड्डी टूट गई थी.

साथ ही उन पर चार पहिया वाहन चढ़ाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. ऐसे ठेकेदार के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से की है. एसोसिएशन ने दोषी ठेकेदार का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की और भविष्य में इंजीनियरों की सुरक्षा की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details