मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Dispute over MLC: नीमच जिला चिकित्सालय में एमएलसी को लेकर महिला डॉक्टर और सिविल सर्जन के बीच विवाद, केस पहुंचा थाने - नीमच महिला डॉक्टर सिविल सर्जन में विवाद

नीमच जिला चिकित्सालय में एमएलसी करने की बात को लेकर महिला डॉक्टर व सिविल सर्जन के बीच जमकर बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि महिला डॉक्टर ने अपने परिजनों को भी जिला चिकित्सालय बुला लिया और मामला विवाद में तब्दील हो गया. महिला डॉक्टर सोफिया साबू ने कलेक्टर और पुलिस थाने में शिकायत करते हुए सिविल सर्जन पर अभद्रता करने के आरोप लगाए. वहीं दूसरी ओर सिविल सर्जन ने भी अपना पक्ष रखा. और महिला डॉक्टर पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला केंट थाने में दर्ज कराया. जिसकी अब पुलिस जांच कर रही है. (Dispute between female doctor and civil surgeon)

Dispute between female doctor and civil surgeon
महिला डॉक्टर के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा डालने का केस दर्ज

By

Published : Jun 4, 2022, 1:22 PM IST

नीमच। जिला चिकित्सालय में नाबालिग की एमएलसी करने की बात पर महिला डॉक्टर और सिविल सर्जन के बीच विवाद हो गया. महिला डॉक्टर सोफिया साबू ने कलेक्टर और पुलिस थाने में शिकायत करते हुए सिविल सर्जन पर अभद्रता करने के आरोप लगाए. वहीं दूसरी ओर सिविल सर्जन ने भी अपना पक्ष रखाा. पूरे घटनाक्रम के बाद महिला डॉक्टर सोफिया साबू पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला केंट थाने में दर्ज हुआ. जिसकी अब पुलिस जांच कर रही है.

महिला डॉक्टर के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा डालने का केस दर्ज

महिला और गायनिक डॉक्टर को नोटिस:बताया जा रहा है कि एक नाबालिग की एमएलसी करना था, लेकिन 2 दिन से एमएलसी नहीं हो रही थी. जिस पर सीएमएचओ ने गायनिक डॉक्टर रमेश कदम व महिला चिकित्सक डॉ. सोफिया साबू को नोटिस दिया था. इस पर डॉ. सोफिया अपना पक्ष रखने सिविल सर्जन डॉ. एके मिश्रा के समक्ष पहुंची थी. लेकिन देखते ही देखते दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. जिसके बाद महिला डॉक्टर थाने और कलेक्टर के पास गईं.

महिला डॉक्टर बोली-डॉक्टर नहीं करते काम: डॉक्टर सोफिया साबू ने बताया कि जितनी भी एमएलसी आती हैं, वह हम दोनों को करनी होती हैं. परंतु डॉक्टर कदम अधिकतर एमएलसी करने से मना कर देते हैं. उनका काम भी मुझे करना पड़ता है, ऐसा ही एक मामला बीती रात को आया, जिसमें एमएलसी करने के लिए मुझे छुट्टी के दिन भी बुलाया गया था. बस इसी बात को लेकर में सिविल सर्जन एके मिश्रा के पास पहुंची थी. मैंने उन्हें अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि एमएलसी का कार्य डॉक्टर कदम का है. यहां तक कि डॉक्टर कदम अधिकतर कार्य मुझसे करवाते हैं. परंतु सिविल सर्जन एके मिश्रा मेरी कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं थे और बदतमीजी से पेश आते हुए मुझे चेंबर से बाहर जाने के लिए कहते रहे. जब मैंने इस बात का विरोध किया तो उन्होंने चिल्लाते हुए मुझे चेंबर से बाहर कर दिया.

एमएलसी को लेकर कोई बात नहीं-एके मिश्रा: सिविल सर्जन ने बताया कि 376 केस में एक नाबालिग कि एमएलसी आई थी. इसकी जांच ओर रिपोर्ट के लिए लेडी डॉक्टर होती है. जब सोफिया साबू को एमएलसी के लिए बुलाया गया तो वह डॉक्टर कदम पर कार्य नहीं करने का आरोप लगाते हुए मुझसे बहस करने लगीं. साथ ही अपने परिजनों के साथ अन्य लोगों को जिला चिकित्सालय में बुलवा लिया और हंगामा खड़ा कर दिया. जब उन्हें विवाद करने से रोका तो उनके परिजनों ने मेरे हाथ से मोबाइल छीन लिया. जिससे मेरे अंगूठे में चोट आई है.

Apple Duplicate Accessories: सस्ते में बेच रहे थे नकली ब्रांडेड फोन एसेसरीज, अब रीवा पुलिस ने दबिश देकर तीन दुकानदारों के खिलाफ की कार्रवाई

डॉ. सोफिया के परिजनों ने दी सिविल सर्जन को धमकी: सिविल सर्जन एके मिश्रा ने आगे बताया कि मैंने मामला शांत कराते हुए यह कहा कि दोनों चिकित्सकों के ऊपर इंक्वायरी बैठी है. आप अपना पक्ष इंक्वायरी के दौरान रखें. जो भी निर्णय लेना होगा वह इंक्वायरी ऑफिसर लेंगे. जिस पर सोफिया साबू ने कहा वह अवकाश पर हैं. जबकि उनके द्वारा मुझे कोई भी अवकाश एप्लीकेशन नहीं दी गई. और शासकीय सेवा में इमरजेंसी सर्विस करना अनिवार्य होती हैं. मैंने केवल एमएलसी करने का कहा था, उनके साथ कोई बदतमीजी नहीं की. सोफिया के परिजनों ने मुझे देख लेने तक की धमकी दी थी.

सिविल सर्जन डॉ. एके मिश्रा की ओर से शिकायत दी गई थी कि डॉ. कदम और डॉ. सोफिया के बीच कार्य को लेकर विवाद है. जिसकी इंक्वायरी चल रही है. डॉ. सोफिया नाबालिग दुष्कर्म की एमएलसी का विवाद लेकर आई थीं. मैने उन्हें कहां कि सीएमएचओ के पास आपकी इंक्वायरी चल रही है, यह सब बात वहां रखना, अभी आप जाए. इस पर वह आक्रोशित हो गई और परिजनों सहित कुछ लोगों को सिविल सर्जन कार्यालय बुलाकर डॉ. से धक्का मुक्की की और उनका मोबाइल और पेन भी छीन लिया गया. जिससे कार्य करने में सिविल सर्जन को बाधा हुई. उनकी शिकायत पर डॉ. सोफिया के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

राजेंद्र नरवारिया, थाना प्रभारी कैंट थाना

(Dispute between female doctor and civil surgeon)

ABOUT THE AUTHOR

...view details