नीमच। जिले के मनासा में एक व्यापारी के अपहरण का मामला सामने आया है. व्यापारिक लेनदेन को लेकर भानपुरा के थोक व्यापारी साथियों के साथ RLB रोड स्थित सेठिया मेन्स वियर पर आकर व्यापारी नरेश सेठिया से रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद करने लगे. नरेश का कहना है कि उन्होंने पैसे जमा कर दिए थे, फिर भी उनसे पैसे मांगे जा रहे हैं. वहीं थोक व्यापारी का कहना है कि उसे नरेश से 1 लाख 37 हजार रुपए लेना है और वह रुपए देने से आनाकानी कर रहा है.
पैसे के लेनदेन को लेकर व्यापारियों के बीच हुआ विवाद, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार - Businessman fight
जिले में एक थोक व्यापारी और उसके कुछ साथियों ने लेनदेन के मामले को लेकर एक व्यापारी से मारपीट की है. मारपीट के बाद जब आरोपी व्यापारी को किडनैप करके ले जा रहे थे, तो शहर के व्यापारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
![पैसे के लेनदेन को लेकर व्यापारियों के बीच हुआ विवाद, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार Kidnapping of businessman](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7889784-thumbnail-3x2-i.jpg)
थोक व्यापारी के साथ आए लोगों ने नरेश के साथ मारपीट की और उसे जबरदस्ती कार में बैठाकर ले जाने लगे. व्यापारी की किडनैपिंग की खबर लगते ही मनासा के सभी कपड़ा संघ के पदाधिकारी व व्यापारी थाने पहुंचे और वारदात को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हालांकि पुलिस ने युवा व्यापारी को कब्जे से छुड़ाकर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं देर रात तक व्यापारी थाने पर आरोपियों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करने के लिए अड़े रहे. थाना प्रभारी ने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर धारा बढ़ाई जाएगी. व्यापारी के किडनैपिंग की खबर से शहर का माहौल गर्माया रहा और मनासा में व्यापारियों ने किडनैपिंग को लेकर आक्रोश जताया.