मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच जेल ब्रेकः कैदियों ने सलाखों के बीच से निकलने के लिए की थी डाइटिंग, और भी हुए कई खुलासे - mp news

दो महीने पहले ही हुई थी नीमच जेल ब्रेक की प्लानिंग. घटना में बाहर से 6 और जेल के अंदर से 4 लोग शामिल थे. अब जेल ब्रेक को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे एसपी राकेश कुमार ने किए हैं.

राकेश कुमार, एस पी

By

Published : Jun 26, 2019, 1:07 PM IST

नीमच। नीमच के कनावटी जेल ब्रेक मामले में एसपी राकेश कुमार सागर ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि कैदियों ने फरार होने के लिए पुख्ता तैयारी कर रखी थी. उन्होंने बताया कि वारदात की प्लानिंग पिछले दो महीने से जारी थी और मौका पाते ही कैदियों ने घटना को अंजाम दिया.

नीमच जेल ब्रेक को लेकर चौंकाने वाले खुलासे

ये थी तैयारियां

⦁ दो महीने पहले ही हुई थी जेल ब्रेक की प्लानिंग, जिसमें बाहर से 6 और जेल के अंदर से 4 लोग शामिल थे.
⦁ एक कैदी दुबे लाल धुर्वे महज 19 साल का है.
⦁ दुबेलाल का वेट ज्यादा था, जिसके चलते वह सलाखों से नहीं निकल सकता था. फरार होने के लिए उसने डायटिंग कर अपना वजन किया था कम.
⦁ चारों कैदियों का पहले से ही कमिटमेंट हो गया था.
⦁ घटना के बाद जो प्रहरी पहले जेल की पहरेदारी कर रहे थे, अब वे उसी में कैद होंगे.
⦁ फरार आरोपियो की लोकेशन राजस्थान, चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ पुलिस जांच में जुटी.
⦁ मामले में कुल 14 लोग आरोपी, जिनमें केवल दो आरोपियों को छोड़कर सभी 20-25 वर्ष के युवा.
⦁ नीमच जेल में बड़े आपराधिक मामलों में दोषी और आरोपी कैदी रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details