मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच : आपदा प्रबंधन की हुई बैठक, सांसद-विधायकों ने दिए सुझाव - Collector Jitendra Singh Raje

कोरोना वायरस को लेकर जिला आपदा प्रबंधन की बैठक का आयोजन किया गया. सांसद और विधायकों ने अपने सुझाव रखें.

Disaster management meeting held in neemuch
आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित

By

Published : May 7, 2020, 5:02 PM IST

नीमच। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. जिले में पांचवा कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एक बार फिर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिसके चलते आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई.

कोरोना को लेकर आयोजित की गई आपदा प्रबंधन की बैठक में सांसद सहित तीनों विधायकों ने सुझाव दिए. इस समय क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि कोरोना से लड़ाई लंबी चलने की संभावना है, इसलिए कोरोना से बचाव और सुरक्षा के उपायों को हम सभी के दैनिक व्‍यवहार में अपनाना होगा.

मास्क, सोशल डिस्‍टेंसिंग, साबुन से बार-बार हाथ धोने की प्रक्रिया को अपने जीवन का हिस्‍सा बनाना होगा. सभी व्‍यवसायी, संगठन अपने व्‍यापार में भी सोशल डिस्‍टेंसिंग और सुरक्षा मानकों को तय कर उनका पालन करें. सांसद सुधीर गुप्‍ता ने सुझाव दिया कि बाहर से‍ जिले से आने वाले युवाओं और नीमच से बाहर गए युवाओं की संख्‍या को देखते हुए नीमच आने वाले युवाओं को स्‍थानीय उद्योगों में रोजगार उपलब्‍ध कराने की कार्य योजना भी तैयार की जानी चाहिए. इसके अलावा विधायक दिलीप सिंह परिहार, अनिरुद्ध मारू ने भी अपने सुझाव रखे.

बैठक में विधायक दिलीप सिंह परिहार, अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्‍यक्ष अवंतिका जाट, जावद विधायक प्रतिनिधि सचिन गोखरू, नगर पालिका के पूर्व अध्‍यक्ष राकेश जैन, नगर पालिका के पूर्व उपाध्‍यक्ष महेन्‍द्र भटनागर सहित आईएमए के अध्‍यक्ष अशोक जैन, डॉक्टर मनीष चमडियां सहित समूह के सदस्‍यगण, कलेक्‍टर जितेन्‍द्र सिह राजे, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, अन्‍य अधिकारीगण मौजूद रहे. वहीं जिला पंचायत सीईओ भव्‍या मित्‍तल, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा, एडीएम विनयकुमार भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details