नीमच। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की प्रदेश में सक्रियता बढ़ रही है. उन्होंने नीमच जिले के मोड़ी गांव में एक दलित के घर में खाना खाया, रात बिताई और सुबह प्रभातफेरी निकाली. पूर्व मुख्यमंत्री सिंह सोमवार रात नीचम के जावद विधानसभा क्षेत्र के मोड़ी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने चंद्रशेखर मेघवाल के घर खाना खाया और रात में विश्राम भी किया. इसके बाद मंगलवार की ग्राम मोड़ी में जन जागरण अभियान के अंतर्गत प्रभातफेरी में शामिल हुए. (Digvijay spent night at Dalit house)
सिद्ध मोड़ी माता के किए दर्शनः राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह जन संवाद कार्यक्रमों में शामिल हुए. वे सुबह जन जागरण अभियान के अंतर्गत ग्राम मोड़ी में प्रभातफेरी में शामिल हुए. बाद में उन्होंने ग्राम मोड़ी में स्थित सिद्ध मोड़ी माता के दर्शन कर दिन की शुरुआत की. पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी के जन जागरण अभियान के अंतर्गत मोड़ी, बरखेड़ा कामलिया व सुवाखेड़ा में भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री सुभाष कुमार सोजतिया भी थे. (digvijay neemuch morning procession)