नीमच। शुक्रवार देर रात पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह नीमच जिले की जावद तसहील पहुंचे. यहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार को 40 प्रतिशत कमीशन वाली कहा जाता है. मध्यप्रदेश में भी बीजेपी की सरकार में राजनीति, प्रशासन व सरकार का व्यवसायीकरण हुआ है.उन्होंने कहा कि मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को पिता से मिली राजनीतिक विरासत का ख्याल रखना चाहिए. कांग्रस की प्राथमिकता किसान, मजदूर, गरीब तथा अनुसूचित जाति जनजाति का कल्याण करना है. उन्हें आगे बढ़ाना है. जबकि भाजपा की प्राथमिकता बड़े-बडे ठेकेदारों, व्यवसायियों व बड़े लोगों को आगे बढ़ाना है.
बडे़ 'खेल' करते हैं सीएम शिवराज :दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बड़े-बड़े खेल कर रहे हैं. व्यापमं भर्ती मे बिना इंटरव्यू के सीधे भर्तियां की जा रही है. ऐसे कलेक्टर-एसपी को जिले मे भेजा जाता है, जो उनको भी कुछ अंश दें. ये कैसे होता है, मुझे नहीं पता. उन्होंने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र के बयानों पर पत्रकारों के सवाल पर कहा कि जिन लोगों ने संविधान की शपथ ली है और बड़े पदों पर बैठे हैं, ये सवाल उनसे पूछो. बाबा का ये बयान सही है क्या. यदि वो बोल दें कि हां ये सही है तो उनको अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.