नीमच।कोरोना संक्रमण के गांवों में दस्तक देने के बाद अब ग्रामीण इलाकों की हालत बिगड़ती जा रही है. ग्रामीणों के मुताबिक, नीमच जिला मुख्यालय से महज 14 किलोमीटर दूर बमोरी गांव में कोरोना संक्रमण से 1 हफ्ते के भीतर 9 लोगों की जान जा चुकी है. गांव के ज्यादातर घरों में लोग बिमार हैं. 400 लोगों की आबादी वाले इस गांव में कोरोना संक्रमण से हालात बिगड़ने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अब तक गांव की सुध लेने नहीं पहुंचा है. लिहाजा गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग अपने-अपने घरों में लॉक हैं.
- नहीं बने अब तक आइसोलेशन सेंटर
कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने से जिले में अस्पतालों की कमी होने लगी है और ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं होने के कारण संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ गया है. अधिकांश गांवों में अभी तक आइसोलेशन सेंटर (isolation centre) नहीं बने हैं, न ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त संसाधन है, जिन डॉक्टरों की ड्यूटी पहले ग्रामीण इलाकों में थी वह भी अब वहां से चले गए हैं, लिहाजा लोगों को अब बिमार होने पर सीधे जिला अस्पताल का रुख करना पड़ रहा है.