नीमच। 16 जून को एक निजी न्यूज चैनल के एंकर पर विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह पर आपत्तिजनक शब्द कहने का आरोप है, जिसका पूरे देश में जबरदस्त विरोध हो रहा है. मुस्लिम समाज ने अमीश देवगन के बयान की कड़ी निंदा की है. गुरूवार को मनासा में मुस्लिम समाज के लोगों ने थाने पहुंचकर अमीश देवगन के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की है. इसके बाद मुस्लिम समाज के लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार रश्मि ध्रुवे को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने अमिश देवगन को सख्त से सख्त सजा दिलवाए जाने की मांग की है.
अमिश देवगन के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग, मुस्लिम समाज के लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - नीमच में अमिश देवगन का विरोध
एक निजी न्यूज चैनल के एंकर द्वारा टीवी बहस के दौरान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज को आपत्तिजनक शब्द कहने का आरोप है, मुस्लिम समाज ने गुरूवार को थाने पहुंचकर अमीश देवगन के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की है. इसके बाद मुस्लिम समाज के लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार रश्मि ध्रुवे को ज्ञापन सौंपा.
अमिश देवगन के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग
शहर के काजी हाफिज शाकिर ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी की आस्था के प्रतीक ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर एक निजी टीवी न्यूज चैनल की डिबेट में एंकर अमीश देवगन ने उनके लिए अपशब्द कहे जो सरासर गलत है. बता दें कि अजमेर शरीफ का ये आला दरबार हिंदुस्तान की एकता और अखंडता की बेहतरीन मिसाल है. वहीं मुस्लिम समाज के लोगो में अजमेर शरीफ के प्रति गहरी आस्था है.