मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मनासा प्रेस क्लब ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, की पत्रकारों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग

लॉकडाउन के दौरान मीडिया कर्मियों ने अपने और अपने परिवार की परवाह किए बिना लोगों को जागरूक करने के लिए दिन- रात मेहनत की. इस दौरान कई पत्रकार कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए. बावजूद इसके पत्रकारों को किसी भी तरह की सहायता नहीं मिली. मनासा प्रेस क्लब ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंप कर पत्रकारों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है.

Press club submitted memorandum to Manasa in-charge Tehsildar Rashmi Dhurve to demand financial assistance
आर्थिक सहायता की मांग को लेकर मनासा प्रभारी तहसीलदार रश्मि धुर्वे को प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 11, 2020, 7:52 PM IST

नीमच। लॉकडाउन के दौरान मीडिया कर्मी अपने और अपने परिवार के जान की परवाह किए बिना लोगों को जागरूक करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में कई मीडिया कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसे लेकर आज मानसा प्रेस क्लब ने मीडिया कर्मियों को आर्थिक सहायता की मांग को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.

आर्थिक सहायता की मांग को लेकर मनासा प्रभारी तहसीलदार रश्मि धुर्वे को प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन

मानसा प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय व्यास का कहना है कि, लॉकडाउन के दौरान पत्रकारों ने ढाई महीने तक स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन व सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शासन की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया है. प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं पुलिस कर्मियों को कोरोना योद्धा का दर्जा दिया गया है. पत्रकारों को भी करोना योद्धा का दर्जा देने की प्रेस क्लब ने मांग की है. इस दौरान प्रेस क्लब के संरक्षक देशराज सहगल, हेमंत शर्मा, रामप़साद कसेरा, दिनेश सागर सेन, वरिष्ठ पत्रकार शलीम कुरैशी, रामधन विजयवर्गीय, प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय व्यास, सुरेश कुमावत, भरत कनेरिया, परसराम वर्मा, दिलीप बोराना, मंगल कुशवाह, धर्मेन्द पाटीदार, नरेन्द़ कुशवाह मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details