नीमच। लॉकडाउन के दौरान मीडिया कर्मी अपने और अपने परिवार के जान की परवाह किए बिना लोगों को जागरूक करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में कई मीडिया कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसे लेकर आज मानसा प्रेस क्लब ने मीडिया कर्मियों को आर्थिक सहायता की मांग को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
मनासा प्रेस क्लब ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, की पत्रकारों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग - Press club submitted memorandum to Manasa incharge Tehsildar Rashmi Dhurve
लॉकडाउन के दौरान मीडिया कर्मियों ने अपने और अपने परिवार की परवाह किए बिना लोगों को जागरूक करने के लिए दिन- रात मेहनत की. इस दौरान कई पत्रकार कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए. बावजूद इसके पत्रकारों को किसी भी तरह की सहायता नहीं मिली. मनासा प्रेस क्लब ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंप कर पत्रकारों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है.
मानसा प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय व्यास का कहना है कि, लॉकडाउन के दौरान पत्रकारों ने ढाई महीने तक स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन व सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शासन की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया है. प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं पुलिस कर्मियों को कोरोना योद्धा का दर्जा दिया गया है. पत्रकारों को भी करोना योद्धा का दर्जा देने की प्रेस क्लब ने मांग की है. इस दौरान प्रेस क्लब के संरक्षक देशराज सहगल, हेमंत शर्मा, रामप़साद कसेरा, दिनेश सागर सेन, वरिष्ठ पत्रकार शलीम कुरैशी, रामधन विजयवर्गीय, प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय व्यास, सुरेश कुमावत, भरत कनेरिया, परसराम वर्मा, दिलीप बोराना, मंगल कुशवाह, धर्मेन्द पाटीदार, नरेन्द़ कुशवाह मौजूद रहे.