नीमच। पत्रकार पर देर शाम मनासा सांडिया रोड पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद मनासा थाना पुलिस ने मामला दर्ज लिया है. मनासा के ग्राम सांडिया में रहने वाले पत्रकार बीती रात बुधवार को मनासा से 8:30 बजे करीब मनासा से अपना काम निपटाकर सांडिया अपने घर के लिए जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में वृंदावन गार्डन के पास पत्रकार से कॉल से बात करने के लिए रुके, तभी घात लगाए हमलावरों ने पीछे से सिर में डंडे से वार कर दिया.
नीमच: पत्रकार पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज - Deadly attack on journalist in Manasa police station
नीमच के मनासा थाना क्षेत्र में एक पत्रकार के साथ 4 से 5 बदमाशों ने हमलाकर दिया, जिसमें पत्रकार बुरी तरह से घायल हो गया.
मौके से फरार हुए हमलावर
फिर चार से पांच हमलावरों ने चाकू और अन्य हथियार से पत्रकार पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से पत्रकार बुरी तरह जख्मी हो गए. उसके बाद हमलावरों ने चाकू से हाथ पर वार किया. इसके साथ ही पीठ पर. इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. इस पूरे वाक्ये के दौरान मोबाइल कॉल पर उक्त बात मुकेश पुरोहित से चल रही थी, शोर शराबे की आवाजें जैसे ही मुकेश पुरोहित ने सुनी तो उन्होंने फौरन मनासा पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची मनासा थाना पुलिस ने घायल अवस्था में तुरंत पत्रकार को मनासा शासकीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया.
वहीं मनासा थाना प्रभारी डांगी ने उक्त मामले को संज्ञान में लेकर नामज़द आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.