मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुएं में मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस जांच में जुटी - Dead body of old man in well

नीमच जिले में भागवत कथा सुनने की कहकर घर निकले बुजुर्ग का शव कुएं में तैरता हुआ मिला, जिसकी सूचना लगते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Dead body of old man found in well
कुएं में मिला बुजुर्ग का शव

By

Published : Sep 17, 2020, 7:24 AM IST

नीमच। जिले से सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहां 10 दिनों पहले घर से भागवत कथा सुनने के लिए कहीं जाने की बात कहकर निकले बुजुर्ग का शव 16 सिंतबर यानी बुधवार को दूसरे गांव में स्थित एक कुएं में मिला है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार खजूरी निवासी मांगीलाल धनगर 6 सितंबर की सुबह घर से कथा सुनने जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन देर शाम तक नहीं पहुचने पर परिजनों आसपास तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद मनासा पुलिस थाने में बुजुर्ग की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.

दरअसल, बुधवार को तुम्डा आकली पंचायत के अंतर्गत तुम्डा गांव में रहने वाला बहादुर सिंह खेत पर गया तो उसने देखा कि कुएं में किसी बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ है, ग्रामीण ने इस बात की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details