मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क किनारे युवक का मिला शव, पुलिस जता रही हत्या की आशंका - नीमच में युवक की हत्या

नीमच में एक युवक का शव सड़क किनारे मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jun 20, 2020, 3:34 PM IST

नीमच।शनिवार को कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम जूना पानी रोड पर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना कुकड़ेश्वर थाना पुलिस को दी. जिसके बाद शव वाली जगह पर प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक शव के गले में रस्सी बंधी थी और सड़क किनारे पड़ा था. प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि आरोपी द्वारा युवक की हत्या की गई है और उसके शव को रोड के किनारे फेंक दिया गया.

पुलिस के मुताबिक मृतक के दाहिने हाथ की कलाई पर शेरसिंह और बाह पर त्रिशूल गुदा हुआ है. वहीं मृतक के पास से निःशुल्क खाद्य सामग्री चित्तौड़गढ़ लिखी एक कपड़े की खाली थैली मिली है. जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह राजस्थान का रहने वाला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details