मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेशी पर गए युवक का पेड़ पर लटका मिला शव - tree

सिंगोली थाना क्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है. पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Dead body found hanging on tree
पेड़ पर लटका मिला शव

By

Published : Feb 14, 2021, 2:21 AM IST

नीमच।सिंगोली थानान्तर्गत ग्राम पाण्डुकुड़ी के पास स्थित जंगल में एक पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ मिला है. युवक बुधवार को न्यायालय में पेशी के लिए घर से निकला था. जिसके बाद वह घर नहीं लौटा था. शनिवार को युवक का शव एक पेड़ पर लटका हुआ मिला है. जिसके बाद सिंगोली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी

जानकारी के अनुसार भवानीराम धाकड़ बुधवार किसी जमीन विवाद को लेकर जावद न्यायालय में तारीख पेशी पर गया था, जो शाम तक लौटकर नहीं आया तो उसके भाई ने उसे फोन लगाया. तब उसने फोन पर रतनगढ़ तक पहुंच जाने की जानकारी दी. देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने फिर फोन लगाया, लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया.

जंगल से मिला शव

जब युवक देर शाम तक घर नहीं लौटा तो संदेह होने पर रिश्तेदारों से पूछताछ की गई. लेकिन इसके बाद भी युवक का पता नहीं चला, जिसके बाद सिंगोली थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई थी. शनिवार शाम पाण्डुकुड़ी गांव के पास जंगल में उक्त युवक की लाश पेड़ से लटकी होने की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही थाना अधिकारी आनंद सिंह आजाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने लापता हुए युवक भवानी राम की लाश को पेड़ से लटके हुए पाया. इसके बाद में उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी. देर शाम शव को पेड़ से उतरवा कर सिंगोली स्थित चिकित्सालय में रखवाया गया. पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details