नीमच। बाइक पर कभी हेलमेट पहन कर, तो कभी बिना हेलमेट के, कभी हाथ छोड़कर तो कभी पीछे मुड़कर बैठता, कभी स्टंट करते मोबाइल भी चलाता हुआ दिखाई दे रहा है, यह शख्स सरेआम ट्रैफिक के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है. इस दौरान बाइक सवार शख्स अलग- अलग अंदाज में पोज ओर स्माइल भी देता रहा. जगह-जगह पुलिस प्रशासन भी गैरमौजूद रही है. मामला नीमच के सबसे अहम रोड का है, जहां शहर के मुख्य मार्ग जिस पर पुलिस व प्रशासन के तमाम बड़े ऑफिस हैं.
बाइक स्टंट के इस घटनाक्रम ने नीमच पुलिस के उन तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी है, जिनमें वे मुस्तैद होने की बात करते हैं. वे सभी चैकिंग प्वाइंट जो शहर में असामाजिक तत्वों के प्रवेश को रोकने के लिए लगाये जाते है, इस स्टंट ने उन दावों को बौना साबित कर दिया है. इस मार्ग पर एक युवक बाइक पर करीब 15 से 20 मिनट तक स्टंट करते हुए दिखाई दिया. ट्रैफिक नियम की सरेआम धज्जियां उड़ाते युवक को कोई रोकने-टोकने वाला पुलिसकर्मी नहीं था.