नीमच। जिले के नयागांव में नगर परिषद के तत्वाधान में तीन दिवसीय बाबा रामदेव के मेले का आयोजन किया गया. जहां आस्था के नाम पर लोगों को अश्लीलता परोसी गई. मेले में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां फिल्मी गानों पर डांसरों ने जमकर ठुमके लगाए.
आस्था के नाम पर परोसी गई अश्लीलता, डांसरों ने बाबा रामदेव के मेले में किया फूहड़ डांस
बाबा रामदेव के मेले में आस्था के नाम पर लोगों को अश्लीलता परोसी गई. यहां धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान डांसरों ने फिल्मी गानों पर जमकर फूहड़ डांस किया.
आस्था के नाम पर परोसी गयी अश्लीलता
हर साल नगर परिषद द्वारा बाबा रामदेव के जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है. मेले में धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था, लेकिन इसके बाद डांसर्स फिल्मी गानों पर फूहड़ डांस करने लगी.
फूहड़ डांस शुरु होने के बाद कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं उठ कर जाने लगी. कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि पूर्व सरपंच सहित नगर के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.