नीमच। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंस रखने की अपील की जा रही है. इसके लिए पुलिस, अधिकारी लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इसके बाद भी लोग प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की समझाइश को भी नहीं मान रहे हैं.
लॉकडाउन के बावजूद नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, कियोस्क सेंटर पर लगी भीड़
नीमच जिले के मनासा में लोग लॉकडाउन के बावजूद सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं कर रहे हैं. कियोस्क सेंटर पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.
नीमच
मनासा में कियोस्क केंद्र पर जनधन खातों में पेंशन और सरकार द्वारा डाले गए पैसे को निकालने के लिए लोग सुबह से ही कियोस्क सेंटर के बाहर लाइन लगा लेते हैं. जिससे जिले में कोरोना वायरस फैलने का डर बना हुआ है. कियोस्क संचालक बार-बार लोगों से दूर-दूर खड़े होने का आग्रह कर रहे हैं, लेकिन लोग किसी की भी सुनने को तैयार नहीं हैं.