नीमच । मनासा तहसील के खजूरी और अडमलीया गांव के बीच बना बांध टूट गया. आस पास के कई किसानों के खेतों में पानी भरने फसल बर्बाद हो गई. एक किसान के डेढ़ हेक्टेयर मे बोई फसल में पानी भर गया, तो वहीं दूसरे किसान की खड़ी सोयाबीन की फसल भी पानी भरने से बर्बाद हो गई.
नीमच: बांध टूटने से खेतों में घुसा पानी, कई किसानों के फसल हुई बर्बाद - मुआवजा
नीमच के खजूरी और अडमलीया गांव में बांध टूटने से किसानों के खेतों में पानी भर गया, जिसकी वजह से कई किसानों की फसल बर्बाद हो गई.
किसानों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी फसलों की जानकारी लेने नहीं आया है. वो पूरी तरह से अपने जीवन यापन के लिए खेती पर निर्भर है, फसल बर्बाद होने से कई किसानों के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है.
किसानों की प्रशासन से मांग है, कि अधिकारी मौके पर पहुंचकर बर्बाद हुई फसला का आकलन करें और उन्हें मुआवजा दिया जाए, जिससे वो अपना जीवन यापन कर सके, साथ ही किसानों ने बांध का निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाने की भी मांग की है, जिससे आगे ऐसी घटनाओं के कारण किसानों की फसलें बर्बाद ना हो.