मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Neemuch News:गराड़ी कुई भीमपुरा गंव में तालाब दीवार टूटने से कई किसानों की फसल बर्बाद

भीमपुरा गांव में तालाब फूटने से कई किसानों की फसल बर्बाद होने का मामला सामने आया है.जहां क्षेत्र में तीन दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण तालाब की मेड़ टूट गई. जिससे तालाब का पानी किसानों के खेत में घुस गया.किसानों के खेत को काफी नुकसान पहुंचा है.

Crops of many farmers ruined due to breaking of pond wall
तालाब दीवार टूटने से कई किसानों की फसल बर्बाद

By

Published : Jul 27, 2021, 2:18 PM IST

नीमच(Neemuch)। रामपुरा मनासा तहसील क्षेत्र में पिछले तीन दिन से मूसलाधार बारिश की वजह से तालाब की दीवार टूट गई.जिसके कारण किसानों के खेतों में पानी घुस आया.खेत की मिट्टी बह जाने से किसानों ने फसलों को नुकसान पहुंचने की बात कही है.हालांकि अधिकारियों का कहना है किसानों की फसलो की नुकसान नहीं पहुंचा है.

खेत में घुसा तालाब का पानी

रामपुरा मनासा तहसील क्षेत्र में पिछले तीन दिन से मूसलाधार बारिश जारी है.देर शाम शनिवार की रात से शुरू हुई अचानक तेज बारिश के कारण बैसला के पास गराड़ी क्षेत्र में भीमपुरा गांव के पास बना तालाब लबालब हो गया. लगातार जारी तेज बारिश के कारण भीमपुरा गांव के तालाब की मेड़ रविवार सोमवार की दरमियान टूट गई.जिस से अचानक निकले तालाब से पानी की वजह से तालाब के आसपास कई एकड़ में फैली किसानो की खेतो में खड़ी फसल बर्बाद हो गई. किसानो ने जानकरी देते हुए बताया के जो तालाब फूटा था सन 2000 के आसपास बना था. इसकी दीवार कमजोर हो गई थी. रामपुरा क्षेत्र में एक ही रात में इतनी तेज बारिश हुई के दीवार भी बारिश के साथ बह गई. हालांकि अभी किसी भी अधिकारी ने फसलों के नुकसान की बात नहीं की है.

पर्यटकों को भा रहा पचमढ़ी,बीफॉल देखने पहुंच रहे पर्यटक

किसानों के खेतों को हुआ नुकसान

रामपुरा के गांव अनादिपूरा के रहने वाले किसान ईश्वर कुशवाह ने बताया के अचानक हुई तेज बारिश और बहाव के कारण हमारे खेतों की मिट्टी तक बह गई.
जिस से खेतों में खड़ी फसल के अलावा संतरे और जामफल के बगीचों को भारी नुकसान पहुंचा है.वापस अगर खेतो में मिट्टी का भराव करेंगे तो लाखों रुपये खर्च करना पड़ेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details