मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, मंडी में रखी फसलें हुईं पानी-पानी - मंडी में रखी फसल हुई खराब

नीमच के मनासा क्षेत्र में अचानक हुई तेज बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया.

मनासा धान मंडी

By

Published : Nov 3, 2019, 10:47 AM IST

Updated : Nov 3, 2019, 12:19 PM IST

नीमच। मनासा क्षेत्र में अचानक हुई तेज बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. मंडी में खुली पड़ी किसानों की फसल पानी से भीगी तो किसानों ने मंडी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. मंडी में किसान व्यापारियों को फसल बेचने के लिए ले गए थे, पर व्यापारियों के वहां न पहुंचने और आधे घंटे की तेज बारिश ने फसलों को बर्बाद कर दिया.

मनासा धान मंडी में बारिश से फसल खराब

क्षेत्र में अचानक हुई तेज बारिश ने पूरी धानमण्डी में अफरा-तफरा मचा दी. खुले में पड़ी सरसों, चना, गेंहू, सोयाबीन व कई अन्य फसलों को किसानों ने ढकने की कोशिश की, लेकिन तेज बारिश ने फसलों को पूरी तरह से भिगा दिया. वहीं फसलें पानी में बह भी गईं.

मंडी में सरसों, चना और गेंहू की बम्पर आवक के चलते शेड के अलावा खुले आसमान के नीचे किसानों को अपनी फसल रखनी पड़ी. इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष ने कई बार लिखित में मंडी शेड को खाली करवाने के लिए आवेदन दिया था, पर अभी तक न तो शेड खाली करवाये गए और न ही किसानों की सुध ली गई.

Last Updated : Nov 3, 2019, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details