मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Jan 9, 2021, 12:08 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 1:48 PM IST

ETV Bharat / state

मौसम ने ली करवट, बेमौसम बारिश से फसल को नुकसान

नीमच जिले में बीती रात हुई तेज बारिश ने किसानों को चिंता में डाल दिया है. बारिश से अफीम की फसल को भारी नुकसान हुआ है. किसानों ने प्रशासन से फसल नुकसान को लेकर सर्वे की मांग की है.

Crop loss due to rains in neemuch
बेमौसम बारिश से फसल को नुकसान

नीमच। जिले में गुरूवार रात अचानक मौसम ने करवट ली. देर रात तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. जिससे कई प्रकार की फसलों को नुकसान पहुंचा है, तो कुछ फसलों के लिए बारिश लाभकारी रही.

बेमौसम बारिश से फसल को नुकसान

जिले में लगातार शीत लहर का प्रकोप जारी है. किसानों ने बताया कि बारिश से उनकी फसलों में 30 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है. किसानों ने फसल नुकसानी के सर्वे करवाने की प्रशासन से मांग की है. वहीं कृषि अधिकारी ने इस बारिश को फसलों के लिए लाभकारी बताया हैं. इस पर कृषि अधिकारी पचौरी ने बताया कि एक-दो फसल को छोड़कर अधिकतर फसलों को नुकसान नहीं पहुंचा है.

अफीम की फसल को हुआ नुकसान

जिले में अफीम की पैदावार अधिक मात्रा में होती है, इसलिए अफीम काश्तकार फसल को लेकर चिंतित हैं. बेमौसम बारिश व शीत लहर से बर्फ की परत फसलों की पत्तियों पर जमने लगी हैं. जिसके कारण आने वाले कुछ दिनों बाद अफीम की फसल में पीलिया व काली मस्सी जैसे रोग पैदा हो जाएंगे. शीत लहर के कारण अफीम के पत्ते भी काले पड़ने लगे है. अचानक हुई बारिश के कारण अफीम फसल को 30 प्रतिशत का नुकसान बताया जा रहा है.

Last Updated : Jan 9, 2021, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details