नीमच। 19 अक्टूबर की देर रात लाखों की सोयाबीन से भरा ट्रक को लूटने का मामला सामने आया है, जानकारी के मुताबिक एमएस सालवेक्स फैक्ट्री के पास चार अज्ञात बदमाशों ने सोयाबीन से भरे ट्रक को रोका और बंदूक की नोक पर ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को पिस्टल के दम पर नीचे उतार दिया. और आरोपी फरार हो गए. इस मामले में सुबह पुलिस ने खाली ट्रक बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक फरियादी राधेश्याम पाटीदार ने सिटी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि एक ट्रक अंबीका जैन कॉलोनी मंदसौर से सोयाबीन लेकर एमएस सालवेक्स फैक्ट्री में खाली करने के लिए निकाला था. वह फैक्ट्री पहुंचने ही वाला था कि अज्ञात चार बदमाशों ने जमुनियाखर्द के पास ट्रक रोका, और ट्रक चालक फत्तूबा और उसके बेटे असलम को पिस्टल की दम से नीचे उतारा, जिसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए.