नीमच। कोरोना का कहर लगातार जारी है. नीमच में भी कोरोना कहर बरपा रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना वॉरियर्स लगातार काम कर रहे हैं. जिले के मनासा पुलिस द्वारा लगातार कोरोना में लोगों को बचाने के लिए मास्क ग्लब्स सैनिटाइजर आदि की जानकारी लोगों को दी जा रही है. साथ ही घरों में रहने की सलाह दी जा रही है.
क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड ने मनासा पुलिस को दिए मास्क, सैनिटाइजर और स्कैनिंग मशीन
सोमवार को मनासा पुलिस को क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड शाखा मनासा ने स्कैनर मशीन, मास्क और सैनिटाइजर दिए, वहीं स्कैनिंग मशीन का प्रयोग पुलिस थाने में आने वाली भीड़ जांच के लिए किया जाएगा.
पुलिस के पास ना ही कोई सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था है और ना ही कोई मास्क की व्यवस्था है और ना ही कोई जांच की मशीन थाने में उपलब्ध है. इसी को देखते हुए क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड शाखा मनासा द्वारा पुलिस थाना मनासा में थाने के जवानों को कोरोना से बचाव हेतु स्कैनर मशीन, मास्क और सैनिटाइजर प्रदान किये गए. जिससे थाने में ही कर्मचारी अपनी थर्मल स्कैनिंग कर सकें, साथ ही थाने पर आने वाली भीड़ की भी जांच हो सके.
थर्मल स्कैनर का उपयोग थाने पर आने वाली पब्लिक और वाहन चेकिंग के लिए उपयोग किया जाएगा, उक्त सामग्री क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड शाखा मनासा के ब्रांच मैनेजर मोहन गोलिया द्वारा प्रदान की गई है.