मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी में बैंड नहीं बजाने पर कोर्ट ने मालिक का बजाया बाजा - band

हामी भर कर शादी में बैंड नहीं बजाना बैंड बाजे वाले को पड़ा महंगा, दूल्हे ने लगाया था दावा अब मिलेगा हर्जाना

जिला उपभोक्ता फोरम

By

Published : Feb 11, 2019, 11:01 PM IST

नीमच। जिले में एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. उपभोक्ता न्यायालय ने एक बैंड मालिक को आदेश दिया वह जिस दूल्हे की शादी में बैंड बजाने नहीं गया उसे अब वो हरजाने के तौर पर 10 हजार रुपए दे.

शादी में बैंड नहीं बजाने पर कोर्ट ने मालिक का बजाया बाजा

दरअसल, मामला जुलाई 2017 का है. रेवली-देवली निवासी कमल कुमार नागदा की शादी थी, कमल कुमार ने कृष्णा नामक एक बैंड मालिक को शादी में बैंड बजाने के लिए 1 हजार एडवांस दिए थे और 15 हजार रुपए बाद में देने की बात कही, इस पर बैंड मालिक ने भी शादी में बैंड बजाने के लिए हामी भर दी थी.

एक हजार एडवांस मिलने के बावजूद कृष्णा बैंड मालिक गोकुल बामणिया कमल कुमार की शादी में बैंड बजाने नहीं पहुंचा. ऐसे में दूल्हे को रिश्तेदारों के सामने शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ी. इसके बाद दूल्हे ने उपभोक्ता न्यायालय की शरण ली जिसका फैसला 2 साल बाद सोमवार को आया, जिसमें न्यायालय ने दूल्हे के पक्ष में फैसला सुनाते हुए बैंड मालिक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details