मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मनासा में पहले दिन लगा 74 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन टीका - Manasa Community Health Center

मनासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्र विधायक अनिरुद्ध माधव मारू की उपस्थिति में कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया गया. 74 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया गया.

Corona vaccine vaccine given to 74 health workers
74 स्वास्थ्य कर्मचारियो को लगा कोरोना वेक्सीन टीका

By

Published : Jan 25, 2021, 9:25 PM IST

नीमच। मनासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्र विधायक अनिरुद्ध माधव मारू की उपस्थिति में कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया गया. वैक्सीनेशन के पहले विधायक माधव मारू ने कन्या पूजन किया, साथ ही विधायक द्वारा पंजीकृत कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले कैलाश कनावर का माला पहनाकर स्वागत किया गया.

बता दें वैक्सीन लगाने का कार्य सोमवार सुबह 9 बजे से शुरू हो गया था. वैक्सीन लगाने वाले व्यक्तियों को पहले ही मैसेज के माध्यम से सूचित कर दिया गया था. पहले दिन सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों, आगंनबाड़ी कार्यकता सहायिका सहित 74 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया गया.

इसी प्रकार आगे भी मैसेज के माध्यम से लोगों को सूचना देकर वैक्सीनेशन का कार्य जारी रहेगा. पहले दिन सुबह 9 से शाम 6 बजे तक वैक्सीनेशन किया गया. बता दें मनासा में कुल वैक्सीन के कुल 330 डोज आए हैं. तहसीलदार, एम एल वर्मा, एसडीओपी संजीव मुले ,सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित थे. विधायक मारू के अलावा तहसीलदार एम एल वर्मा, एसडीओपी संजीव मुले सहित प्रमुख अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details