मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Jul 19, 2020, 2:54 AM IST

ETV Bharat / state

मनासा नगर पालिका अध्यक्ष की बेटी और भानेज को हुआ कोरोना, इलाके को किया गया सील

नीमच जिले में शनिवार को आई रिपोर्ट में मनासा नगर पालिका अध्यक्ष की बेटी और भानेज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके चलते उनके इलाके को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

corona-to-manasa-municipality-presidents-daughter-and-nephew-in-neemuch
नीमच कोरोना अपडेट

नीमच। जिले के मनासा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार के आई रिपोर्ट में नगर पालिका अध्यक्ष की बेटी और भानेज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर एरिया को सील कर दिया है. साथ ही इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार दोनों मां-बेटी इस सप्ताह मंदसौर से मनासा आई थी. जिसके चलते जांच के लिए इनके सेंपल लिए गए थे. जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आई. जिसमें दो पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देख प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.

कल मनासा के पार्थ कॉलोनी में आर्मी के जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उसके घर के पास रह रहे मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू व उनकी पत्नी ने जांच के लिए सैंपल देकर खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. वहीं पूरे जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 537 के पार चली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details