नीमच। बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विधायकों में हड़कंप मच गया था. ओमप्रकाश सकलेचा के संपर्क में आने के बाद पांच बीजेपी विधायक अपने परिवार के साथ जेपी अस्पताल पहुंचे थे और कोरोना टेस्ट करवाया था. उसमें से मनासा से बीजेपी विधायक माधव मारू की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उनके साथ ही उन्य चार विधायकों की भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद बीजेपी ने राहत की सांस ली है.
माधव मारू ने वीडियो जारी कर दी जानकारी माधव मारू ने वीडियो जारी कर विधायकों की रिपोर्ट नेगेटिव आने की सूचना दी है. माधव मारू ने भगवान के साथ ही मनासा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया है. उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि एहतियातन पांचों विधायकों को होम क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश दिए गए. इसके बाद विधायकों का एक और टेस्ट होगा. अगर विधायकों की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है, तो सभी अपने अपने गृह क्षेत्र लौट जाएंगे. फिलहाल सभी विधायक भोपाल में ही होम क्वॉरेंटाइन हैं.
इन विधायकों की रिपोर्ट नेगेटिव आई
मनासा विधायक माधव मारू के साथ ही मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया, गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना और नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
यह है पूरा मामला
- बता दें कि 19 जून को हुए राज्यसभा चुनाव में नीमच के जावद से बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा वोट डालने भोपाल पहुंचे थे. इस दौरान उनकी पत्नी और वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
- ओमप्रकाश सकलेचा और उनकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया था. क्योंकि राज्यसभा की वोटिंग से पहले सकलेचा विधायक दल की बैठक में भी शामिल हुए थे.
- इस दौरान ओमप्रकाश सकलेचा के संपर्क में आए मालवा अंचल के विधायकों ने अपने परिवार के साथ कोरोना टेस्ट कराया था. जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई.
- विधायक ओमप्रकाश सकलेचा पहले नेता नहीं है, जिनको कोरोना हुआ है. उनसे पहले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.