नीमच। जिले के मनासा शहर में दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सबसे पहले यहां एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी. महिला से उसका पति भी कोरोना संक्रमित हो गया. बाद में उस महिला के पति से उसके मुनीम में ये संक्रमण आ गया.
शहर में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को भी यहां दो नए कोरोना पॉजिटिव मिले. प्रशासन ने उनके इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया है. शनिवार को सबसे पहले यहां एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी. महिला का पति कपड़ा व्यापारी है. बाद में उसके पति की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई. इसके बाद उसके साथ काम करने वाला मुनीम में भी संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए. वहीं दूसरी ओर रूस से आए एक युवक के परिजन जांच में नोगेटिव मिले हैं. रविवार को आई आठ रिपोर्ट में से दो पॉजिटिव और छह नेगेटिव मिले. महिला के पति और मुनीम को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.