मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इलाज के दौरान अधेड़ की मौत, जांच रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

नीमच से कोरोना पॉजिटिव का तीसरा मामला सामने आया है, जहां इलाज के दौरान ही मरीज की मौत हो गई. फिलहाल पड़दा गांव को सील कर कंटनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. वहीं मृतक के परिवार वालों को क्वारंटाइन किया गया है.

corona positive patient died
कोरोना मरीज की हुई मौत

By

Published : Jun 4, 2020, 10:48 AM IST

Updated : Jun 4, 2020, 11:09 AM IST

नीमच। देश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो रही है. इसी कड़ी में मनासा तहसील में कोरोना पॉजिटिव का तीसरा मामला सामने आया है, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. हालांकि तीसरा मामला सामने आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

पड़दा गांव के 58 वर्षीय व्यक्ति को किडनी इंफेक्सन था, जिसे परिजन द्वारा 10 दिन पहले जयपुर ले जाया गया था. इसके बाद नीमच लाया गया, जहां तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए उदयपुर ले जाया गया. उसके बाद व्यक्ति को भीलवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

इस मामले में एसडीएम एसआर सोलंकी ने बताया कि पड़दा के रहने वाले व्यक्ति को इलाज के लिए उदयपुर ले जाया गया था, जिसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. उसके बाद उसे भीलवाड़ा शिफ्ट किया गया, जहां जांच के लिए दोबारा सैंपल लिया गया. उसी दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन पूरे अमले सहित पड़दा गांव पहुंचा, जहां मेन मार्केट से गुजरने वाली गली को सील कर कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. वहीं परिवार के सदस्यों को क्वारंटाइन के लिए नीमच भेज दिया गया है. पड़दा गांव में रहने वाले सभी परिवारों की स्क्रीनिंग कर जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details