मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच से बुरी खबर: एक ही परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, कर्फ्यू घोषित

नीमच जिले से बुरी खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए जिले में कर्फ्यू घोषित कर दिया है.

corona positive case
परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 6, 2020, 8:03 AM IST

नीमच। आखिरकार नीमच जिला भी कोरोना संक्रमण से अछूता नहीं रहा. देर रात 2 बजे 42 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई, जिसमें से एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई. प्रशासन ने तत्काल बैठक बुलाई और सख्ती बढ़ाते हुए जिले में कर्फ्यू घोषित कर दिया.

दाहोद रहवासी परिवार शादी समारोह में गया था, जो लॉकडाउन की वजह से यही फंस गए. इसके बाद वे 2 मई 2020 को मजदूर बस से झाबुआ की ओर रवाना हुए और झाबुआ से निजी वाहन के माध्यम से गुजरात दाहोद पहुंचे, जहां स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सरफराज नामक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

दाहोद प्रशासन ने तत्काल इसकी सूचना नीमच प्रशासन को दी, तब नीमच से सरफराज के सम्पर्क में आने वाले 46 लोगों के सैम्पल लिए थे, जिसमें से 42 रिपोर्ट देर रात 2 बजे आई. एक ही परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

सुरक्षा के लिहाज से जावद और मनासा तहसील को लॉकडाउन कर दिया गया. इसके अलावा स्किम नंबर- 7 और तिलक मार्ग पर हम्माल मोहल्ला व चूडिगली को कंटेनमेंट एरिया बनाया गया. प्रशासन के अनुसार दाहोद से सूचना मिलते ही 3 मई को सभी संदिग्धों को क्वारंटाइन कर दिया गया था. नीमच में अब तक 4 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details