मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा के गृह नगर में कोरोना से हाल बेहाल, अधिकारियों ने बुलाई बैठक - neemuch news

नीमच के कुकड़ेश्वर में कोरोना संक्रमण से हालात बेहद खराब हैं, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने अर्जेंट मीटिंग बुलाई.

neemuch
पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के गृह नगर में कोरोना से हाल बेहाल

By

Published : Sep 26, 2020, 11:38 AM IST

नीमच। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा के गृह नगर कुकड़ेश्वर के हालात इन दिनों कोरोना की वजह से बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले 1 महीने में कोरोना की वजह से कई मौतें हो चुकी हैं. जिसके चलते लोगों में डर का माहौल बन गया है. वहीं सोशल मीडिया पर क्वारेंटाइन सेंटर के कुछ वीडियो वायरल होने के बाद संक्रमित व्यक्ति कोविड सेंटर नहीं जाना चाहते, जिसके चलते लोगों में डर का माहौल है. वहीं संक्रमित व्यक्ति अपने ही घर में क्वारेंटाइन होना चाहता है.

नीमच कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे

इन हालातों को देखते हुए कुकड़ेश्वर में अर्जेंट बैठक बुलाई गई. बैठक में पहुंचे नीमच एसपी, नीमच कलेक्टर व थाना प्रभारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा के भतीजे उज्जवल पटवा ने कलेक्टर जीतेंद्र राजे से कहा कि लोग कोरोना की वजह से हो रही मौतों से डरे हुए हैं, जिसके चलते माहौल बिगड़ा हुआ है.

पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के गृह नगर में कोरोना से हाल बेहाल

इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कुकड़ेश्वर में ही कोविड केयर सेंटर बनाया जाए ताकि लोगों को भरोसा रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details