नीमच। कोरोना के कहर के चलते 17 मई को सुबह 6 बजे तक सबकुछ बंद रहेगा. इस दौरान सिर्फ दूध और पानी मिलेगा, जबकि सब्जी और किराना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे. इसके अलावा शेष प्रतिबंध और राहत पहले की तरह लागू रहेगी.
कलेक्टर ने दिए सख्त आदेश
जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना कर्फ्यू के बावजूद संक्रमण बढ़ रहा है, जिसे रोकने के लिए कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने एक बार फिर से बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने अब 17 मई सुबह 6 बजे तक के लिए सबकुछ बंद रखने का निर्देश दिया है. आदेश के अनुसार जिले में 17 मई को सुबह 6 बजे तक सभी व्यावसायिक गतिविधियां पूरी तरह बंद रहेंगी. इस दौरान सब्जी-फल भी नहीं बिकेंगे, ना ही किराना दुकान होम डिलीवरी कर सकेंगे. जिले में सिर्फ दूध और
पानी की केन वितरण का कार्य होगा, लेकिन यह भी सुबह 7 से 11 बजे तक ही.