मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच के दो क्षेत्रों को किया गया कंटेनमेंट मुक्त

नीमच के मनासा में 27 जून से कोई नया कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने के बाद इसे रविवार सुबह कंटेनमेंट मुफ्त कर दिया गया,

neemuch
कंटेनमेंट जोन

By

Published : Jul 12, 2020, 12:27 PM IST

नीमच। 27 जून को अचानक दो अलग-अलग जगह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मनासा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 हो गई थी, जिसके बाद मनासा में रामनगर के लहसुन मोहल्ला और मुख्य बाजार जुना वार्ड 12 में एक कपड़ा व्यापारी की पत्नी और उसके मुनीम के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद दोनों जगह को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील किया गया था.

मनासा में दो जगह कंटेनमेंट फ्री

इस क्षेत्र में कोई नया कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने के बाद इसे रविवार सुबह कंटेनमेंट मुफ्त कर दिया गया, इस अवसर पर नायब तहसीलदार रश्मि धुर्वे, थाना प्रभारी कन्हैया लाल डांगी, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.

नीमच जिले में अब तक कुल 447 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 420 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, इसके कारण सात लोगों की मौत भी हो चुकी है. अभी जिले में 20 मरीज एक्टिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details