नीमच। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को उस समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा, जब वह नीमच दौर पर पहुंचे. यहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के काफिले को काले झंडे दिखाए. विरोध-प्रदर्शन का वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस घटना से इनकार करती नजर आई. हालांकि बाद में पुलिस ने तीन काग्रेंसी नेताओं के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, विडियो में कांग्रेस कार्यकर्ता काला झंडा लहराते दिख रहा है. नीमच में तय कार्यक्रम अनुसार, सिंधिया सबसे पहले कोरोना से दिवंगत भाजपा कार्यकर्ताओं के घर पहुंचे.
सिंधिया के काफिले को दिखाए काले झंडे कांग्रेस ने पहले से कर रखी थी तैयारी
सिंधिया के आगमन पर कांग्रेसियों में गहन आक्रोश देखा गया. इन नेताओं ने सिंधिया के विरोध को लेकर पहले ही सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में उनकी मंशा जाहिर कर दी थी. उसके पश्चात पूरे पुलिस महकमें के द्वारा विरोध के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा शहर में की गई. शहर में हर ऐसे प्वाइंट को पुलिस द्वारा कवर किया गया, जहां कांग्रेसी नेता आयोजन कर सकते थे.
राज्यसभा सांसद के दौरे के समय कांग्रेस के नेताओं का यहां आक्रोश देखते ही बन रहा था, गहन सुरक्षा के बाद भी कांग्रेसजनों ने विजय टॉकीज चौराहे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला फूंक दिया. कार्यकर्ताओं ने सिंधिया और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सिंधिया के काफिले को दिखाए काले झंडे
सिंधिया के काफिले को काले झंडे दिखाते कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ बिठाकर ले गई. वहीं, एनएसयूआई की राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर मानसी नायडू को पुलिस के जवानों ने नियमों को ताक पर रखकर महिला होने के बाद भी उन्हें जमकर पकड़े रखा. जिसके बाद मानसी नायडू भी आक्रोशित हो गईं और जिसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भी गहन आक्रोश देखा गया. वहीं जब सिंधिया का वाहन वहां से गुजर रहा था, तभी थोडी दूरी पर खडे़ कांग्रेस कार्यालय गांधीभवन प्रभारी ने सिंधिया को काले झंडे दिखाए.
भाजपा के दिग्गजों ने किया सिंधिया का स्वागत
यहां उनका सिंधिया समर्थक नेताओं समेत भाजपा के बड़े नेताओं ने उत्साह से स्वागत किया। सिंधिया की अगवानी के लिए मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता, ओमप्रकाश सकलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार और जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार नयागांव पहुंचे थे। सिंधिया सबसे पहले कोरोना से मृत भाजपा कार्यकर्ताओ के घर पहुंचे.
कोरोना से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी
दरअसल, बीजेपी में शामिल होने के बाद ये पहला मौका है जब सिंधिया पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से रूबरू हो रहे हैं. यहां सिंधिया की अगवानी के लिए मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता, ओमप्रकाश सकलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार और जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार नयागांव पहुंचे थे. सिंधिया सबसे पहले कोरोना से मृत भाजपा कार्यकर्ताओ के घर पहुंचे. नीमच में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन परिवारों से मुलाकात की जिन्होंने कोरोना में अपनों को खोया है. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ विधायक दिलीप सिंह परिहार, बीजेपी जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार भी रहे. सभी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के घर जाकर कोरोना से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी.