नीमच।प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर 11 जनवरी को नीमच के कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रैक्टर रैली निकालेंगे, रैली के लिए शनिवार को बैठक में योजना तैयार की गई, जिले के सभी प्रमुख नगरों से कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रैक्टर रैली के माध्यम से जिला मुख्यालय पहुंचेंगे, बैठक में कांग्रेस नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी.
- 11 जनवरी को सुबह 11 बजे कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली
केंद्र सरकार द्वारा लागू कृषि के नए कानून के विरोध में नीमच जिला कांग्रेस 11 जनवरी को सुबह 11 बजे विशाल ट्रैक्टर रैली निकालने जा रही है. जिसमें मनासा विधानसभा क्षेत्र कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर ट्रैक्टर रैली की जानकारी दी. इस बैठक में पूर्वमंत्री नरेन्द्र नाहटा, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मंगेश संगई, सहित कई अन्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.