जावद। जावद में भाजपा छोड़कर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए सिधिंया समर्थक समंदर पटेल को जावद विधानसभा सीट से अधिकृत उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने रविवार को नीमच रोड पर एक सम्मलेन आयोजित कर काग्रेंस प्रभारी नूरी खान के सामने आक्रोश जताया. इस दौरान काग्रेंस प्रत्याशी समंदर पटेल का पुताला जलाया और जीतू पटवारी के खिलाफ नारे भी लगाए, साथ ही अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, जावद में यदि पाटी ने स्थानीय व्यक्ति को अपना उम्मीदवार नही बनाया, तो कोई भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं बाहरी उम्मीदवार के लिए काम नहीं करेगा.
बीजेपी छोड़ने वाले नेता को दिया टिकट: बता दें कि जावद विधानसभा सीट पर काग्रेंस ने हाल में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए समंदर पटेल को टिकट दिया है. समंदर पटेल इन्दौर के रहने वाले है. ज्योतिरादित्य सिधिया के कांग्रेस छोड़ने के दौरान पटेल भी कांग्रेस पाटी छोड़कर भाजपा में चले गए थे. चुनाव के कुछ महीने पहले ही ही काग्रेंस में वापसी की थी और तब से लेकर अब तक इनका काग्रेंस पार्टी में विरोध चल रहा है. पार्टी अब तक यह कहकर कार्यकर्ताओं शांत करती आ रही थी कि सिंधिया समर्थक पार्टी में शामिल किया गया है. मगर टिकट नही दिया जाएगा.
इधर, टिकट मिलने के बाद अब पूरे जावद में काग्रेंस में विरोध के स्वर दिख रहे है. जावद क्षैत्र के अलग-अलग जगह से बसों और जीपों में करीब 1500 से ज्याद नारज कार्यकता जावद पहुंचे. उन्होने कांग्रेस जिला प्रभारी नूरी खान के सामने अपनी अपनी बात रखी और कहा कि यदि आने वाल 5 दिनों में पार्टी ने अपना फैसला नही बदला, तो हमें खुद एक बड़ा निर्णय लेना पड़ेगा. जावद में हमारी आपसी लड़ाई के कारण हर बार जावद से भाजपा विजय हो रही है. मगर यदि इस बार पार्टी किसी भी स्थानीय को कांग्रेस कार्यकर्ता को टिकट देगी, तो हम साथ मिलकर पार्टी को जीताने का काम करेंगे.