मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान के साथ मारपीट का मामला, कांग्रेस ने कलेक्‍टर को सौंपा ज्ञापन - Neemuch collector

कृषि उपज मंडी में 17 अगस्‍त को जावरा के एक किसान यशवंत के साथ मारपीट की गई थी, इसके विरोध स्‍वरूप कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने 18 अगस्‍त को दोपहर में कलेक्‍टर जीतेन्‍द्र सिंह राजे को ज्ञापन सौंपा है.

neemuch
किसान के साथ मारपीट करने पर कांग्रेस ने कलेक्‍टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 18, 2020, 7:55 PM IST

नीमच। कृषि उपज मंडी में 17 अगस्‍त को जावरा के एक किसान यशवंत के साथ मारपीट की गई थी, इसके विरोध स्‍वरूप कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने 18 अगस्‍त को दोपहर में कलेक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह राजे को ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन में किसानों के साथ लूट व चोरी की घटनाओं की रोकथाम के साथ ही कृषि उपज मंडी में व्‍याप्‍त समस्‍याओं के निराकरण की मांग भी की. मध्यप्रदेश की प्रसिद्ध कृषि उपज मंडी नीमच में किसानों के साथ हो रही चोरी की वारदातों सहित अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस नेता राजकुमार ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मंडी में हो रही अव्यवस्थाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है.

साथ ही इस मौके पर भाजपा सरकार के नुमाइंदों को आड़े हाथों लिया और कहा कि एक तरफ तो किसान मंडी में परेशान हैं. दूसरी ओर भाजपा विधायक दिलीप सिंह परिहार अपनी मस्ती में मस्त हैं. उन्हें किसानों की समस्या से कोई लेना देना नहीं है. कांग्रेस की सरकार में कृषि उपज मंडी में चौकी खोली गई थी. जो इन दिनों सिर्फ दिखावा बनकर रह गई है. पुलिस का चोरों में कोई भय नहीं दिखाई दे रहा है.

कांग्रेस नेता अहीर ने मंडी में आए दिन पोस्ता से लगाकर कलौंजी में लाखों की टैक्स चोरी के आरोप लगाए हैं और कहा कि 'मंडी सचिव को मंडी की अव्यवस्थाओं से कोई लेना-देना नहीं वह तो सिर्फ इंदौर के चक्कर लगाने में मस्त हैं.'

राजकुमार अहीर ने बताया कि पिछले दिनों उन्‍होंने मंडी में एक पुलिस चौकी की व्यवस्था प्रशासन से कहकर करवाई थी. कृषि उपज मंडी में करीब 150 सुरक्षा गार्ड कैमरे लगे हैं, जो आए दिन खराब रहते हैं. पुलिस चौकी नाम मात्र की हैं. जब किसान मंडी में अपनी उपज लेकर आता है, वहीं से उसका शोषण शुरू हो जाता है.

कांग्रेस नेता राजकुमार ने प्रशासन को चेतावनी दी कि किसानों का शोषण बंद नहीं हुआ व कृषि उपज मंडी व्‍याप्‍त अव्‍यवस्‍था सुधारी नहीं गई तो आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details