नीमच। कृषि उपज मंडी में 17 अगस्त को जावरा के एक किसान यशवंत के साथ मारपीट की गई थी, इसके विरोध स्वरूप कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने 18 अगस्त को दोपहर में कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में किसानों के साथ लूट व चोरी की घटनाओं की रोकथाम के साथ ही कृषि उपज मंडी में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग भी की. मध्यप्रदेश की प्रसिद्ध कृषि उपज मंडी नीमच में किसानों के साथ हो रही चोरी की वारदातों सहित अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस नेता राजकुमार ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मंडी में हो रही अव्यवस्थाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है.
साथ ही इस मौके पर भाजपा सरकार के नुमाइंदों को आड़े हाथों लिया और कहा कि एक तरफ तो किसान मंडी में परेशान हैं. दूसरी ओर भाजपा विधायक दिलीप सिंह परिहार अपनी मस्ती में मस्त हैं. उन्हें किसानों की समस्या से कोई लेना देना नहीं है. कांग्रेस की सरकार में कृषि उपज मंडी में चौकी खोली गई थी. जो इन दिनों सिर्फ दिखावा बनकर रह गई है. पुलिस का चोरों में कोई भय नहीं दिखाई दे रहा है.