मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच में राहुल गांधी ने की चुनावी सभा, कहा-45 साल में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी - mp

नीमच में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने हिंदुस्तान की अर्थव्यस्था को तहस नहस कर दिया है.

राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष

By

Published : May 14, 2019, 1:43 PM IST

नीमच: नीमच में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा देश में पिछले 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. देश में 27 हजार युवा 24 घंटे बेरोजगार हो रहे हैं.

राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष

राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने हिंदुस्तान की अर्थव्यस्था को तहस नहस कर दिया. मंदसौर में किसानों को बीजेपी के शासन काल में गोली मारी गई. किसान रो रहे हैं, चिल्ला रहे हैं आत्महत्या कर रहे हैं. कांग्रेस की सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया. नरेंद्र मोदी ने 15 लाख रुपये देने का वादा किया था. काला धन वापस लाने का वादा किया था. लेकिन किसी के लिए कुछ नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details