नीमच। जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं. जिले के मनासा थाना क्षेत्र के मालखेड़ा गांव में 15 जून को एक जमीन को लेकर बंजारा समाज के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से पत्थर, लट्ठ और कुल्हाड़ी का जमकर उपयोग किया गया. वहीं इस मामले में 9 लोग घायल हो गए, जिनमें से 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. हालांकि हालत गंभीर होने की वजह से घायलों को उदयपुर रेफर कर दिया गया है. मामले की सूचना मिलते ही मनासा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 9 लोग घायल - बंजारा समाज के दो पक्षों में विवाद
नीमच में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें 9 लोग घायल हो गए. घटना में गंभीर चोट आने की वजह से 7 लोगों को उदयपुर रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मनासा पुलिस थाना
दरअसल, इस घटना में दोनों पक्षों के विजय बंजारा, मदन, शिवराम, श्रवण, केशुराम, जगदीश, रोडी, गुलफाबाई और बामनीबाई को चोट आई हैं, जिसमें से बामनीबाई का इलाज मनासा के शासकीय अस्पताल में चल रहा है. अन्य सात को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत होने के चलते उदयपुर रेफर कर दिया गया है. इस मामले में एक पक्ष की ओर से प्रकरण दर्ज किया जा चुका है. वहीं थाना प्रभारी केएल डांगी अब मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.