नीमच।जिला जनसंपर्क कार्यालयनीमच के ट्विटर हैंडल (Official twitter Handle of PRO Jansampark Neemuch) से एक राजनीतिक पोस्ट पर कमेंट किया गया. इधर पोस्ट पर कमेंट को लेकर राजनीति भी गरमा गई है. जनसंपर्क ऑफिस के ट्विटर हैंडल से पोस्ट पर किए गए कमेंट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने से कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. हालांकि इस मामले को लेकर पीआरओ के अधिकारी आईडी हैक होने या फिर फोटो एडिट किए जाने की बात कह रहे हैं.
सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट वायरल, अधिकारी बोले- आईडी हैक पीआरओ की आईडी से राजनीतिक पोस्ट पर कमेंट: यूथ कांग्रेस के प्रेसिडेंट श्री निवास द्वारा गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री नकुल दुबे के कांग्रेस में आने को लेकर एक पोस्ट की गई थी. इस पर नीमच के जनसंपर्क की ऑफिशियल आईडी से एक कमेंट किया. इसमें लिखा गया कि, "बुझे हुए चिरागों से रोशनी नहीं आती, कांग्रेस एक डूबता जहाज है" इसमें योगी आदिनाथ को भी टैग किया गया है. ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि, शासकीय पीआरओ की आईडी से राजनीतिक पोस्ट पर कमेंट क्यों और कैसे किया गया.
नीमच पीआरओ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से की गई राजनीतिक पोस्ट पर कमेंट नीमच विवाद पर राजनीति तेज, दिग्विजय ने उठाए सवाल तो, रामेश्वर शर्मा ने जवाब देते हुए कहा 'आप क्यों हर जगह जज बन जाते हो'
यह पोस्ट किसी की साजिश है. सरकारी आईडी से इस प्रकार की कोई भी पोस्ट हमारे द्वारा नहीं की गई है. यह एक जांच का विषय है. यह किसी ने स्क्रीनशॉट बनाकर वायरल किया है. या फिर आईडी हैक हुई है. मेरे द्वारा कलेक्टर मयंक अग्रवाल और एसपी सूरज कुमार वर्मा को भी अवगत कराया गया है. आगे की कार्रवाई विभाग द्वारा की जाएगी. - जगदीश मालवीय, पीआरओ अधिकारी
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- विदेश में जाकर भारत को बदनाम करना राहुल गांधी का पहला शगल
उच्च अधिकारियों को कराया गया अवगत: कांग्रेस नेताविष्णु कांत ने लिखा है कि, क्या एक अधिकारी हैंडल से पॉलिटिकल कमेंट किए जा सकते हैं. क्या यह सही है. अधिकारियों को नेता नगरी के पक्षपात से दूर रहना चाहिए. अधिकारियों का पक्षपात करना घातक है. इधर मामले में जिला जनसंपर्क अधिकारी जगदीश मालवीय से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि, यह पोस्ट मेरे या मेरे अधिनस्थ किसी भी कर्मचारी या विभाग द्वारा नहीं की गई है. इस मामले से उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया है.